News – Bihar Teachers https://biharteachers.in Teachers Portal Thu, 29 Jun 2023 06:05:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://biharteachers.in/wp-content/uploads/2023/05/cropped-FEVICON-32x32.png News – Bihar Teachers https://biharteachers.in 32 32 क्या जींस- टी शर्ट में नहीं जा सकेंगे स्कूल ? https://biharteachers.in/2023/06/29/dress-code-for-officials-and-school-teachers-in-bihar-eduacation-depa/ https://biharteachers.in/2023/06/29/dress-code-for-officials-and-school-teachers-in-bihar-eduacation-depa/#respond Thu, 29 Jun 2023 06:04:52 +0000 https://biharteachers.in/?p=2892 शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के निदेशक -सह- अपर सचिव ने पत्रांक 1140 दिनांक 28.06.2023 के द्वारा एक आदेश जारी किया है। जिसके द्वारा शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में कर्मियों को कैजुअल कपड़ों में कार्यालय आने से किया गया है ।

हालांकि यह आदेश कार्यालयों के कर्मियों को प्रतिलिपि किया गया है, और विद्यालय के कर्मियों को संबोधित नहीं किया गया है । लेकिन यह माना जा सकता है कि विद्यालयी निरिक्षण के दौरान निरिक्षण पदाधिकारी विद्यालयों में भी इसे लागू करवाएंगे ।

परन्तु इस पत्र से इतना तो स्पष्ट होता है कि यह आदेश विद्यालयों से इतर कार्यालयों के कर्मी गण के लिए है।
बहरहाल अगर विद्यालयों में इस आदेश को लागू करवाने के लिए परिधानों के लिए विस्तृत परिभाषा की आवश्यकता है। जैसे कि कोई वृद्ध शिक्षक, जो (Formal Dress) नहीं पहन सकते हैं, उनके लिए क्या नियम लागू होने चाहिए ? महिला शिक्षिका के लिए क्या परिधान होने चाहिए ?

क्षेत्रीय संस्कृति एवं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विद्यालय में परिधान की अलग से व्याख्या होनी चाहिए ।

]]>
https://biharteachers.in/2023/06/29/dress-code-for-officials-and-school-teachers-in-bihar-eduacation-depa/feed/ 0
BPSC शिक्षक बहाली के लिए जाति, आवासीय, क्रीमीलेयर ऐसे बनवाएं https://biharteachers.in/2023/06/13/how-to-apply-for-cast-residence-for-bpsc-teacher-7th-phase/ https://biharteachers.in/2023/06/13/how-to-apply-for-cast-residence-for-bpsc-teacher-7th-phase/#respond Tue, 13 Jun 2023 15:50:53 +0000 https://biharteachers.in/?p=2870 बिहार में सातवें चरण के शिक्षक बहाली में bpsc के द्वारा परीक्षा लिए जाने के उपरांत शिक्षक की बहाली की प्रक्रिया जारी है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा ज्ञापन संख्या 26/2023, शिक्षा विभाग, बिहार के विद्यालय अध्यापक के कुल 1,70,461 पदों पर नियुक्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए BPSC ने विषयवार एवं कोटिवार विवरणी जारी किया है. BPSC शिक्षक बहाली के लिए जाति आवासीय क्रीमीलेयर के लिए …

विज्ञापन की मुख्य बातें-

  • अध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु अनिवार्य अर्हता
  • आवश्यक शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता
  • लिखित परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम एवं संरचना
  • आरक्षण सम्बन्धी नियम
  • आरक्षण का लाभ लेने के लिए लगने वाले आवश्यक प्रमाणपत्र
  • परीक्षा शुल्क एवं
  • अन्य नियम एवं शर्तों का विस्तार से उल्लेख किया गया है .

उक्त विज्ञापन में पैर 8 के ‘B’ में कहा गया है कि “आरक्षण का दावा करने वाली विवाहित महिलाओं का जाति/ स्थाई निवास / क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम एवं पता से निर्गत होना चाहिए न कि उनके पति के नाम से” . जिससे अरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण के बिंदु पर बहुत सारे शिक्षकों के लिए संशय की स्थिति बनी हुई है. जिसमें खासकर विवाहित महिलाएं हैं और वैसे अभ्यर्थी जो वर्तमान में सेवा में हैं लेकिन बिहार के निवासी नहीं हैं.

विवाहित महिलाओं के लिए क्या है दिक्कत ?

विवाहित होने की स्थिति में महिलाएं अपने आधार या अन्य आई डी बदलवा लेती हैं जिससे आवासीय/ आय/ क्रीमीलेयर का आवेदन रिजेक्ट होने की संभावना होती है.

कैसे करें आवेदन-

  • आवेदन करने के क्रम में अपने पिता के घर (मायके) का पता भरें
  • ‘पति का नाम’ का कोलम खाली छोड़ दें
  • साक्ष्य अटैच करने के क्रम में अपने पिता/ माता एवं स्वयं का कोई भी पहचान पत्र (जैसे- वर्तमान का कार्ड) का एक साथ मर्ज किया हुआ PDF बना लें
  • ‘आवेदन का उद्देश्य’ के कोलम में लिखें- BPSC शिक्षक बहाली हेतु
BPSC शिक्षक बहाली के लिए जाति आवासीय क्रीमीलेयर

क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र के लिए आय प्रमाण पत्र हेतु –

  • कार्यरत शिक्षक / शिक्षिका होने की स्थिति में अपना वास्तविक आय भरें
  • साक्ष्य के लिए सर्विस बुक की अद्यतन पृष्ठ की छाया प्रति अपलोड करें |
    अथवा
  • छः माह का पे स्लिप अपलोड करें

बिहार का निवासी नहीं होने पर –

  • वैसे शिक्षक या शिक्षिका जो बिहार से बाहर के निवासी हैं, वे इस परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं
  • ऐसी स्थिति में वे अपने सेवा में वर्तमान नियोजन इकाई में बने रहेंगे
]]>
https://biharteachers.in/2023/06/13/how-to-apply-for-cast-residence-for-bpsc-teacher-7th-phase/feed/ 0
बीरबल की खिचड़ी है स्थानांतरण सोफ्टवेयर https://biharteachers.in/2023/05/23/govt-lies-on-transfer-software-of-bteachers/ https://biharteachers.in/2023/05/23/govt-lies-on-transfer-software-of-bteachers/#respond Tue, 23 May 2023 07:49:39 +0000 https://biharteachers.in/?p=2811 वर्षों पूर्व से कार्यरत बिहार के शिक्षक जो लम्बे समय से अपने स्थानांतरण के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं उनके लिए एक महत्वपूर्ण खबर निकल कर सामने आ रही है .

शिक्षा विभाग बिहार सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के द्वारा दिनांक 23.05.2023 को एक पत्र जारी किया है. राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को जारी पत्र में कहा गया है कि

दिव्यांग शिक्षक/ पुस्तकालय अध्यक्ष एवं महिला शिक्षिका /पुस्तकालय अध्यक्ष को धारित पद के समतुल्य पद पर अंतर नियोजन इकाई में उपलब्ध रिक्त पद के सापेक्ष एक बार ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा का प्रावधान है . साथ ही पुरुष शिक्षकों पुस्तकालय अध्यक्षों को एक बार अंतर नियोजन इकाई पारस्परिक स्थानांतरण की सुविधा दिए जाने का प्रावधान है इस हेतु विभाग द्वारा एक वेबपोर्टल तैयारी करने की प्रक्रिया अधीन है .

अतः ऐसी स्थिति में अंतर नियोजन इकाई स्थानांतरण की कार्यवाही नहीं किया जाएगा. एक ही नियोजन इकाई अंतर्गत नियमावली में वर्णित प्रावधानों के तहत शिक्षकों पुस्तकालय अध्यक्षों का स्थानांतरण जून माह में किया जा सकता है

-पत्र (शिक्षा विभाग बिहार सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशक)

अभी जब कि शिक्षक नियमावली 2023 के जारी होने के बाद शिक्षकों का विरोध हो रहा है, ऐसे में सरकार कई वर्षों से लंबित मांगों को लेकर फिर से पत्र जारी कर रही है. वैसे इससे यही समझा जा सकता है कि सरकार लॉलीपोप दिखा कर खुश करने की कोशिश कर रही है.

बहरहाल कई शिक्षकों ने इसपरअपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार का गेमप्लान हम सभी समझते हैं . अगर सरकार की मंशा स्पष्ट रहती तो सोफ्टवेयर कब का बन गया होता, सोफ्टवेयर को बीरबल की खिचड़ी बताया है.


शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण पत्रों को को यहाँ से डाउनलोड करें->

]]>
https://biharteachers.in/2023/05/23/govt-lies-on-transfer-software-of-bteachers/feed/ 0
सरकार के चतावनी के बाद भी सड़क पर उतरा शिक्षक संघ : सरकार को ही अल्टीमेटम https://biharteachers.in/2023/05/21/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%b8/ https://biharteachers.in/2023/05/21/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%b8/#respond Sun, 21 May 2023 13:49:00 +0000 https://biharteachers.in/?p=2760 सरकार द्वारा बनाई गई नई शिक्षक नियमावली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक अभ्यर्थी और नियोजित शिक्षकों ने अपनी आवाज उठाई है। उनका मांग है कि सरकार को नियमावली में कुछ सुधार करने की आवश्यकता है।

इस प्रदर्शन में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि वे सभी प्रमंडल के कमिश्नरों को एक संदेश प्रेषित कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने सरकार के खिलाफ अपनी आपत्ति व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि सरकार ने अप्रैल के महीने में नई शिक्षक नियमावली 2023 को लागू किया है, जिसमें कुछ ऐसी धाराएं हैं जो उनका विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मांग सिर्फ इतनी है कि सरकार उस नियमावली में कुछ सुधार करें।

सरकार के बनाए गए नियमावली के खिलाफ सड़क पर न उतरने की सरकारी चेतावनी के बाद भी नई शिक्षक नियमावली के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक अभ्यर्थी और नियोजित शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इनलोगों ने सरकार और सरकार के नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इनका कहना है कि सरकार के पूरे नियमावली का हम विरोध नहीं करते, हमारी मांग बस इतनी है कि सरकार इसमें कुछ सुधार करे।

राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार ने भी इस मांग का समर्थन किया है। उनकी मांग है कि सरकार द्वारा 6-8 वर्ग के लिए रिक्त पद

बताए गए नई शिक्षक नियमावली के खिलाफ विरोध के समर्थन में दूसरे गठबंधनों ने भी अपनी आवाज बुलंद की है। शिक्षकों के एक संगठन ने सरकार से मांग की है कि वे शिक्षा नीतियों में कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन करें।

इस विरोध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि वे अपनी मांग को लेकर सभी अधिकारियों को पत्र भेज चुके हैं, जहां पर वे अपने आपत्तिजनक मुद्दों को व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने हाल ही में नयी शिक्षक नियमावली जारी की है, जिसमें कुछ ऐसी धाराएं हैं जो उन्हें प्रशंसा नहीं दिला रही हैं। इसलिए उनकी मांग है कि सरकार नियमावली में कुछ सुधार करें।

एक छात्र संगठन के नेता ने भी इस मुद्दे का समर्थन किया है। उनकी मांग है कि सरकार द्वारा 6-8 वर्ग के लिए रिक्त पदों पर भर्ती हो, विज्ञप्ति जारी की जाए और नये शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इन म

]]>
https://biharteachers.in/2023/05/21/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%b8/feed/ 0
कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कितने% बढ़ेगी सैलरी, कितना होगा वेतन? https://biharteachers.in/2023/05/04/%e0%a4%95%e0%a4%ac-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a5%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%be-8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%a8-%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97/ https://biharteachers.in/2023/05/04/%e0%a4%95%e0%a4%ac-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a5%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%be-8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%a8-%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97/#respond Thu, 04 May 2023 02:11:40 +0000 https://biharteachers.in/?p=54 सरकार को जल्द ज्ञापन मिलेगा
कर्मचारियों की मांग को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने वेतन बढ़ाने के लिए दो तरह के आवाज बुलंद किए हैं। पहला, सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन को बढ़ाना है जिससे वे अधिक वेतन प्राप्त कर सकें। और दूसरा, अगला वेतन आयोग लागू करने की मांग है। यह दोनों मांगें उन्हें उनके वेतन को बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रही हैं।

सरकार का इनकार देखते हुए, कर्मचारी संघ को ज्ञापन देना क अच्छा कदम हो सकता है। यह सरकार को बताएगा कि कर्मचारियों के मुद्दे जितने भी छोटे क्यों न हों, उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए। इससे सरकार को अधिक दबाव महसूस होगा और वे कर्मचारियों की मांगों को ध्यान में रखकर एक समाधान ढूंढने की कोशिश करेंगे

न्यूनतम वेतन कितना  ?
केंद्र सरकार ने न्यूनतम वेतन की सीमा को 18,000 रुपये तक ही बरकरार रखा है। इंक्रीमेंट में फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की सिफारिश यदि स्वीकृत होता है तो कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये तक तक हो सकती है।

]]>
https://biharteachers.in/2023/05/04/%e0%a4%95%e0%a4%ac-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a5%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%be-8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%a8-%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97/feed/ 0
बिहार में BPSC से 1,78,026 शिक्षकों की बहाली : मध्य विद्यालय में सबसे कम https://biharteachers.in/2023/05/03/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-bpsc-%e0%a4%b8%e0%a5%87-178026-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80/ https://biharteachers.in/2023/05/03/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-bpsc-%e0%a4%b8%e0%a5%87-178026-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80/#respond Wed, 03 May 2023 16:49:36 +0000 https://biharteachers.in/?p=38

नियोजित शिक्षक पंद्रह से बीस सालों तक बच्चों को पढ़ाते आ रहे है। उन विषयों में से सवाल पूछा जाएगा तो आपलोगों को तकलीफ क्या है, आप की नौकरी नहीं जायेगी।

शिक्षा मंत्री ने बिहार टीईटी परीक्षा आयोजन पर कहा कि जब केंद्र सरकार समय समय पर सिटेट ctet परीक्षा ले रही है तो btet परीक्षा जरूरी नहीं है।

शिक्षा मंत्री – बिहार सरकार

“महागठबंधन सरकार का यह संकल्प है और यह सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा भी था कि हम 10 लाख लोगों को नौकरियां देंगे। आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कई ऐतिहासिक मौके पर की है। साथ ही मुख्यमंत्री शिक्षकों का वेतन बढ़ाने की बात भी करते रहे हैं।”

मंगलवार को बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्र शेखर ने अपने किशनगंज दौरे पर मीडिया से बातचीत के दौरान उक्त बातें कहीं।

आगे शिक्षक नियुक्ति पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी पौने दो लाख शिक्षकों की बहाली होनी है, जिसके पूरा होने में लगभग आठ माह लगेंगे। उन्होंने बताया कि चार से पांच महीनें में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की बहाली की जाएगी, उसके चार माह बाद प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों की बहाली पूरी की जाएगी। इसके अलावा विशेष शिक्षक, लाइब्रेरियन और कंप्यूटर ऑपरेटर जैसी 40-45 हजार बहाली होगी।

नियोजित शिक्षकों के बीपीएससी परीक्षा विरोध के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियोजित शिक्षक पंद्रह से बीस सालों तक बच्चों को पढ़ाते आ रहे है। उन विषयों में से सवाल पूछा जाएगा तो आपलोगों को तकलीफ क्या है, आप की नौकरी नहीं जायेगी। शिक्षा मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि जो शिक्षक बीपीएससी परीक्षा पास करेंगे उन्हें राज कर्मी का दर्जा मिलेगा और जो शिक्षक पास नहीं करेंगे वो दोबारा प्रयास करेंगे।

नई शिक्षा नियमावली के बारे में बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा, “शिक्षा विभाग की तमाम विसंगतियों को दूर करने के लिए मौजूदा सरकार ऐसी पारदर्शी नियमावली लाई है जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षक बहाल होंगे जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा होगी और अच्छे छात्र देश की किस्मत को आगे बढ़ाने का काम करेंगे,” उन्होंने कहा।

“इसीलिए इस नियमावली को आप सब लोगों का समर्थन चाहिए। सरकार इसको लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है और इस नियमावली के खिलाफ कोई भी ऐसी वैसी बात हम नहीं मानने वाले हैं।”

राज्य के प्रारंभिक और मध्य विद्यालयों में नया सेशन आरंभ हो चुका है, लेकिन छात्र छात्राओं को किताब उपलब्ध नही होने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि त्रुटि को जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली बार अप्रैल मे प्रयोग हुआ था,अब तक 70 प्रतिशत छात्रों को किताब मिल चुकी है, जिन बच्चों को नही मिली है, उन्हें जल्द उपलब्ध कराई जाएंगी।

]]>
https://biharteachers.in/2023/05/03/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-bpsc-%e0%a4%b8%e0%a5%87-178026-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80/feed/ 0