कार्यरत शिक्षकों को BPSC परीक्षा देने के लिए करना होगा ये –
NOC format download for working teacher: Here you can download NOC format for working teacher in MS Word file
बिहार में शिक्षकों की बहाली के लिए नियमों में बदलाव KE के कारण शिक्षक अभ्यर्थियों एवं राज्यकर्मी की मांग कर रहे लाखों कार्यरत शिक्षकों में आक्रोश फ़ैल चुका है
अब तक “बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली 2023” में दर्जनों बार संशोधन हो चुका है
28 जून को निर्गत पत्र में संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्रांक- 743 दिनांक- 10.04.2023 के अलोक में निर्गत नियमावली के बिंदु 7 को स्पष्ट किया है.
जिसमें पंचायतीराज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक उक्त नियमावली के तहत राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त करने के लिए आवेदन दे सकते हैं . लेकिन उन्हें पिछली सेवा का लाभ लेने के लिए अनिवार्य अहर्ता के साथ अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त करना होगा .
यह अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) आवेदन देने की अंतिम तिथि के पूर्व नियुक्ति प्राधिकार से लेना होगा और विद्यालय अध्यापक के पद पर चयनित होने की स्थिति में उसे नियुक्ति के पूर्व सम्बंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध करना आवश्यक होगा.
अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) का प्रारूप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Related Departmental Letter:-
Your comment is awaiting moderation.
What’s up Dear, are you truly visiting this website regularly, if so then you will absolutely obtain good experience.