बिहार अध्यापक नियुक्ति हेतु रिक्तियां जारी
दिनांक 06.05.2023 को शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा जिलों को कक्षावार एवं विषयवार नियुक्ति हेतु रिक्तिओं को जारी कर दिया गया है .
जिलों को प्राप्त विषयवार विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति की कारवाई “बिहार राज्य अध्यापक नियमावली 2023” के प्रावधानों के अनुसार होगा. नियमावली 2023 के प्रावधानों के अनुसार यह सीधी नियुक्ति होगी.
कक्षा 9 से 10 तक के अध्यापन हेतु 32916 अध्यापक एवं कक्षा 11 से 12 तक के अध्यापन हेतु 57618 अध्यापकों के पद जिलों को आवंटित किये गए हैं. साथ ही कक्षा 1 से 5 के लिए 79943 पदों की स्वीकृति की गयी है. इसके बाद सम्बंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आवश्यकतानुसार इसे विद्यालयों को आवंटित किया जायेगा.
Your comment is awaiting moderation.
I’d like to find out more? I’d love to find out more details. http://www.hairstylesvip.com